Referred as God of Cricket, Sachin Tendulkar revealed secret behind Steve Smith's recent success in Ashes Series. Sachin Tendulkar posted a video on his twitter account in which he is analysing the batting technique of Steve Smith. Steve Smith has complicated technique but an organised minds ..
दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए साल 2019 शानदार रहा. बैन झेलने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की. और उसे यादगार भी बनाया. पहले स्टीव स्मिथ ने विश्वकप मैचों में कुछ अहम पारियां खेली. इसके बाद एशेज सीरिज में तो उन्होंने कामयाबी के झंडे ही गाड़ दिए. स्मिथ ने एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. और आते ही उन्होंने एक ही मैच में दो शतक जड़ दिए.
#SteveSmith #Ashes2019 #SachinTendulkar